भारत का तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से खेला जा रहा है यह मैच राजकोट में होने वाला है. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शुरुआती 2 मुकाबलों तक यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. राजकोट टेस्ट में भारत की एक नई पीढ़ी मैदान में उतरेगीदरअसल, दिग्गज प्लेयर विराट कोहली ने निजी कारणों से ब्रेक लिया है. जबकि केएल राहुल चोट के कारण तीसरा मैच नहीं खेलेंगे. साथ ही श्रेयस अय्यर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से ही बाहर हैं.गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जाना लगभग तय है. सूत्रों के मुताबिक, वो अब तक राजकोट भी नहीं पहुंचे हैं. जबकि चोट के बाद ठीक होकर लौटे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खेलने पर भी संशय बरकरार है.इस तरह अब फैन्स को तीसरे यानी राजकोट टेस्ट में भारत की एक नई और अलग ही पीढ़ी की टेस्ट टीम खेलती नजर आएगी. इस टेस्ट में सरफराज खान का डेब्यू करना तय माना जा रहा है. जबकि बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. यदि ऐसा होता है तो यह उनका डेब्यू मैच रहेगा.